Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कलायत से पार्षद पद के लिए एक ने किया नामांकन

पूंडरी व सीवन से किसी भी प्रत्याशी ने नहीं भरा पर्चा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 13 फरवरी (हप्र)

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। दूसरे दिन कलायत नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 से अमित कुमार ने नामांकन दाखिल किया। पूंडरी व सीवन नगर पालिकाओं से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा।

Advertisement

डीसी ने बताया कि कलायत नगर पालिका चुनाव के लिए कलायत एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करवाए जा सकते। पूंडरी नगर पालिका चुनाव के लिए पूंडरी नगर पालिका व सीवन नगर पालिका के लिए सीवन नगर पालिका कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करवाए जा सकते हैं। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। चुनाव के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे।

नीलोखेड़ी (निस) :  एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र जमा करवाने के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को नीलोखेड़ी नगरपालिका चुनावों के लिए और तरावड़ी नगरपालिका के वार्ड न0-5 के उप-चुनाव के लिए कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।

आजाद उम्मीदवारों को समर्थन देगी आप

जगाधरी (हप्र) : जगाधरी-यमुनानगर नगर निगम के चुनाव आम आदमी पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ रही है। बताया जाता है कि पार्टी आजाद चुनाव लड़ने वाले सशक्त उम्मीदवारों को समर्थन दे सकती है। आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्शपाल सिंह का कहना है कि दूसरी जगहों पर पार्टी सिबंल पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम में आजाद चुनाव लड़ने वाले सशक्त उम्मीदवारों को समर्थन दिया जाएगा। हर वार्ड व मेयर पद के सशक्त उम्मीदवार हैं। उनका कहना है कि इन चुनावों में उनके द्वारा समर्थित उम्मीदवारों का प्रदर्शन नायाब रहेगा। चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता पूरे उत्साह में हैं। आदर्शपाल का कहना है कि नगर निगम के चुनाव परिणाम अलग ही होंगे।

कलायत में नशा, पानी की समस्या प्रमुख मुद्दे

कलायत (निस) : नगर पालिका चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रधान और पार्षद पद के दावेदारों को स्थानीय लोग अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं। नगर में नशे का बढ़ता कारोबार, गलियों का निर्माण, खेल स्टेडियम, लाइब्रेरी, सीवरेज, पेयजल संकट, बंदरों का आतंक, सफाई और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, पानी निकासी जैसी समस्याएं प्रमुख मुद्दे हैं। हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर है। चर्चा है कि बीजेपी के सिंबल पर प्रधान पद की दौड़ में अंकित जैलदार, साहिल राणा, प्रवीण राणा, मैनपाल राणा, अजय प्रताप, भगवान दास बंसल, राजीव राणा, पूजा धीमान, रविंदर धीमान, सुरेंद्र राणा और राहुल राणा के नाम सामने आ रहे हैं।

Advertisement
×