मुलाना में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
शेरपुर-सुलखनी गांव के पास स्थित तालाब में शनिवार दोपहर एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान यमुनानगर जिले के ढलौर गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है। वह तालाब में मछली पकड़ रहा था और अचानक पानी में डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 3:50 बजे सुरेश तालाब में उतरा था। कुछ देर बाद उसका कुर्ता किनारे पड़ा मिला और लोग समझ गए कि वह पानी में डूब चुका है। ग्रामीणों ने पहले खुद उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर मुलाना थाना प्रभारी प्रमोद राणा टीम सहित मौके पर पहुंचे। बीडीपीओ बराड़ा सुशील मंगला भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। शाम तक सर्च अभियान जारी रहा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो प्रशासन ने गोताखोर बुलाए। अंधेरा होने के बाद रोशनी की व्यवस्था की गई और एसडीआरएफ टीम ने भी तालाब में तलाशी अभियान चलाया। रात करीब 8:50 बजे सुरेश का शव बरामद हुआ।