साझेदारी में लगाये पॉपलर के पेड़ों को एक पक्ष ने बेचा, कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद
कोर्ट के आदेश पर 1 साल 3 माह और 18 दिन बाद पुलिस ने आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन के पड़ोसी व्यक्ति, उसकी भाभी व भतीजी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। आरोप है कि दोनों पक्षों ने साझेदारी में सहारनपुर में पट्टे पर ली भूमि पर पॉपलर के पेड़ लगाए थे। एक पक्ष ने फसल को बेचकर मुनाफा कमा लिया। आरोप है कि रिटायर्ड कैप्टन ने जब हिस्सा मांगा तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। सेक्टर-17 निवासी आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन ने बताया कि उनके पड़ोसी रमेश प्रताप के साथ उनकी मित्रता थी। 2019 में रमेश ने सहारनपुर के मऊजा मंडला में 77 बीघा कृषि भूमि को पट्टे पर लेने का प्रस्ताव रखा। यह भूमि रमेश की भाभी ऊषा के हिस्से में थी। दोनों पक्षों ने बिना किसी औपचारिक समझौते के सहमति बनाई और भूमि को 2 बराबर हिस्सों में पट्टे पर ले लिया। इस पर संयुक्त रूप से पॉपुलर के पेड़ लगाए, जिसमें उसने 1 लाख 56 हजार रुपये का निवेश किया। 2019 से 2024 तक इस भूमि पर गेहूं की फसल उगाई, जिसकी आय को दोनों पक्षों में बराबर बांटा जाना था। हालांकि, 2022-23 और 2023-24 की फसल की बिक्री का हिसाब उसे नहीं दिया गया। उसने पट्टे और अन्य खर्चों के लिए कुल 7 लाख 26 हजार 500 रुपये का भुगतान किया था। मई 2024 में पता चला कि रमेश ने चुपके से पॉपुलर के पेड़ों को 75 लाख रुपये में ठेकेदारों को बेच दिया। जब उसने 5 मई को भूमि का दौरा किया तो ठेकेदार मेहरबान द्वारा पेड़ काटे जा रहे थे। उसने स्थानीय पुलिस में शिकायत की और पेड़ों की कटाई रुकवाई। जब उसने रमेश से हिस्सेदारी मांगी तो उसने हिसाब देने से इंकार कर दिया।