मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एक राष्ट्र-एक चुनाव होगा क्रांतिकारी कदम : विधायक भव्य बिशनोई

One nation-one election will be a revolutionary step: MLA Bhavya Bishnoi
filter: 0; आदमपुर में सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

हिसार, 5 मई (हप्र) : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विधायक भव्य बिशनोई ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम है, जो भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत, पारदर्शी और कुशल बना सकता है। इससे न केवल सरकार के कार्यों में निरंतरता आएगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी और ज्यादा सुदृढ़ होगी।

विधायक भव्य बिशनोई चुनाव पर संगोष्ठी को कर रहे थे संबोधित

वे सोमवार को आदमपुर आवास पर एक देश-एक चुनाव पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जिला संयोजक कृष्ण खटाना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। भव्य बिश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जिससे हमारा देश वैश्विक मंचों पर और ज्यादा मजबूत हुआ है। वन नेशन-वन इलेक्शन भी बहुत ही भारत जैसे अनेकता में एकता के संदेश को दुनिया के सामने लाने का सुनहरा निर्णय साबित होगा।

Advertisement

विधायक भव्य बिशनोई ने की वन नेशन, वन इलेक्शन की वकालत

एक राष्ट्र- एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा ओर सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है, ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा दशक के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। बार-बार चुनराव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है। एक साथ चुनाव से चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी। बार-बार लगने वाली आदर्श आचार संहिता के कारण विकास परियोजनाएं रूक जाती हैं। एक साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकारें अपने विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।

इस दौरान भव्य बिश्नोई ने आदमपुर दुकान नं. 107 पर हलकावासियों की समस्याएं सुनीं तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके जन समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। भव्य ने कहा कि आदमपुर में विकास कार्य प्रगति पर हैं। डी-प्लान, नये खाल निर्माण, खेतों के रास्ते, गांवों की मुख्य चौपालों में निर्माण, बिजली से संबंधित कार्यों सहित अनेक कार्यों को भेजा गया है, जिनके लिए विकास राशि जल्द ही जारी होगी।

नाले के शिलापट्ट पर भव्य बिश्नोई ने स्वयं को विधायक दर्शा किया उद्घाटन

भारतीय जनता पार्टी की चुनावी समीक्षा बैठक

Advertisement
Tags :
MLA Bhavya Bishnoiभव्य बिशनोईभारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारीविधायक भव्य बिशनोई