मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव पिरथला में जमीन विवाद में हत्या मामले में एक और गिरफ्तार

उपमंडल टोहाना के गांव पिरथला में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या व जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी रामफल पुत्र जोराराम निवासी पिरथला को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में...
Advertisement

उपमंडल टोहाना के गांव पिरथला में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या व जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी रामफल पुत्र जोराराम निवासी पिरथला को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सदर थाना टोहाना के एसएचओ शादीराम ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिरसा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता अनुसार विकास के परिवार की करीब 7 एकड़ कृषि भूमि जोकि गांव पिरथला में है, जिस पर कमलराज उर्फ टोनी व उसके परिजनों ने अवैध कब्जा कर रखा था।

विकास अनुसार 26 जून, 2024 को वह अपने परिजनों व परिचितों के साथ उक्त भूमि पर फसल की बुआई के लिए गया तो वहां पहले से घात लगाए बैठे कमलराज, उसके भाई व 20-25 अन्य लोगों ने लाठी, डंडे, लोहे की रॉड आदि से हमला कर दिया। हमले में विकास के पिता ओमप्रकाश के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि विकास उनकी माता रोशनी देवी, बलवंत व सुनील को भी गंभीर चोटें आईं थी। एसएचओ शादीराम ने बताया कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं।

Advertisement

Advertisement