Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कनीना नगरपालिका चेयरपर्सन का एक माह पूरा, चुनावी घोषणाओं पर शुरू किया कार्य

One month of the Nagar Panchayat Pradhan completed in Kanina, started working on election promises
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कनीना नगरपालिका चेयरपर्सन डॉ. रिंपी
Advertisement

कनीना, 12 अप्रैल (निस)  : कनीना नगरपालिका चेयरपर्सन  का एक माह का कार्यकाल पूरा हुआ है। नगरपालिका चुनाव की मतगणना के ठीक एक माह बाद नवनिर्वाचित डॉ. रिंपी कुमारी ने चुनाव के समय की गई घोषणाओं पर कार्य करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि कनीना नगरपालिका में पहली बार प्रधान पद को लेकर हुए सीधे चुनाव के लिए बीती 2 मार्च को मतदान होने के बाद 12 मार्च को मतगणना का कार्य पूरा हुआ था। जिसमें डाॅ. रिंपी कुमारी को 3138 व उनकी प्रतिद्वंदी सुमन चौधरी को 2572 वोट मिले थे। 566 मतों से जीतने के बाद डाॅ. रिंपी कुमारी द्वारा नागरिकों से किए गए विभिन्न प्रकार के वायदों पर एक-एक कार्य शुरू कर दिया गया है। उनकी ओर से आमजन की सुविधा के के लिए नगर के पार्कों की साफ-सफाई तथा गंदे पानी की निकासी के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है।

Advertisement

कनीना नगरपालिका चेयरपर्सन का इन मुद्दों पर फोकस

सड़क मार्गों तथा शहर की लाइट व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए भी योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है। चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी ने बताया कि माॅनसून से पूर्व सभी नालों की सफाई करवाई जाएगी तथा दो जोहड़ों का पानी खाली कराया जाएगा। जिससे बरसात के समय पानी जमा नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय नगर की साफ-सफाई ही मुख्य मुद्दा बना हुआ था।

कनीना नगरपालिका चेयरपर्सन का जताया आभार

भौगौलिक स्थित के मुताबिक निचले क्षेत्र में बने जोहड़ ओवरफ्लो होने तथा निकासी का गंदा पानी सड़कों पर आने से नागरिकों में आक्रोश पनप रहा था। जिस पर कार्य शुरू होने से आमजन ने राहत की सांस ली है और चेयरपर्सन का आभार जताया है। वार्ड 14 के मेंबर राजेंद्र सिंह लोढा ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए शहर को अतिक्रण मुक्त कर वर्तमान समय की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कनीना नपा चुनाव में रिंपी के सिर सजा चेयरमैन का ताज

सड़क जाम से मुक्ति दिलाना, स्वच्छता रैंकिंग पर फोकस करने, युवाओं के लिए ई-लाइब्रेरी खोलने, गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने तथा सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त रखने जैसे कार्य पहले फेज मेे करवाए जाएंगे।

कनीना के बीज विक्रेताओं में भी रोष, सरकार से विधेयक वापस लेने की मांग

Advertisement
×