हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा घायल
ढांड में देर शाम मकान का लेंटर डालने का सरिया नीचे से ऊपर पहुंचाने के दौरान हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से 2 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को कैथल के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।...
Advertisement
ढांड में देर शाम मकान का लेंटर डालने का सरिया नीचे से ऊपर पहुंचाने के दौरान हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से 2 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को कैथल के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। इस दौरान एक मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा बिहारी दास चौक के सामने जाने वाली गली में एक घर के लेंटर डालने के दौरान एक मजदूर नीचे गली में खड़ा होकर 2 मजदूरों को ऊपर सरिया पकड़ा रहा था। इस दौरान अचानक सरिया 11 हजार वोल्टेज की तारों से टकरा गया और जोर का झटका लगने से मजदूर जूलस गए। समाचार लिखकर जाने तक मृतक व घायल मजदूर की पहचान नहीं हो पाई। घटना की सूचना मिलते ही ढांड पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement