मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पार्टनरशिप के नाम पर उद्यमी से एक करोड़ ठगे

समालखा,14 जुलाई (निस) उद्यमी ने अपने ही पार्टनर पर एक करोड़ से भी ज्यादा की ठगी करने का आरोप लगाया और एसपी को शिकायत भेजी है। एसपी के आदेश पर समालखा डीएसपी ने जांच के उपरांत गन्नौर के गांव टेहा...
Advertisement

समालखा,14 जुलाई (निस)

उद्यमी ने अपने ही पार्टनर पर एक करोड़ से भी ज्यादा की ठगी करने का आरोप लगाया और एसपी को शिकायत भेजी है। एसपी के आदेश पर समालखा डीएसपी ने जांच के उपरांत गन्नौर के गांव टेहा निवासी सूरत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

Advertisement

उद्योगपति सोनीपत निवासी महावीर प्रसाद जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने समालखा के गांव गढी छाज्जू में पारस जीपर के नाम से वर्ष 2023 में एक फैक्टरी लगाई थी जिसमें गन्नौर के गांव टेहा निवासी सूरत सिंह को 33 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाया गया। उसे इस कंडीशन पर पार्टनर बनाया था कि फैक्टरी के पूरे पैसे की लागत उसके द्वारा खर्च की जाएगी और पारस जीपर फैक्टरी के रख रखाव की पूरी जिम्मेदारी सूरत सिंह की रहेगी। इस सम्बन्ध में बाकायदा त्यागी स्कूल ड्रैस के नाम पर सूरत सिंह ने एक शपथ पत्र दिया था। 11 जुलाई 2023 को हमारे बीच समझौता हुआ था जिस पर 11 जुलाई 2023 को ही 50 लाख रुपये नकद इस कारोबार में लगाने के लिए दिये गये थे। शपथ के अनुसार, इसकी ऐवज में लाभ के तौर पर 2 लाख रुपये प्रति माह मुझे देने बारे वचनबद्ध हुआ था। आरोप है कि सूरत सिंह ने 11 जुलाई 2023 से आज तक उसे कोई राशि नही दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 11 जुलाई 2023 को ही उसके व सूरत सिंह के बीच एक पार्टनरशिप डीड तैयार हुई। जिसके अनुसार मेरी हिस्सेदारी 67 प्रतिशत व सूरत सिंह की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत तय की गई। उसने कहा कि फैक्ट्री लगाने में सारा खर्च उसने अदा किया। सूरत सिंह द्वारा फैक्टरी की देख-रेख का काम किया जा रहा था ताकि स्कूल ड्रैस जो सूरत सिंह के नाम से ही है, पारस जीपर फर्म से दो ढाई साल से माल भेजा जा रहा था लेकिन बैंक स्टेटमेंट व हिसाब मिलाने पर उसकी फर्म के सीए द्वारा इस गबन का पता निकाला गया।

आरोप है कि सूरत सिंह द्वारा 59 लाख रुपये का गबन व धोखाधड़ी की गई। जब इस बारे उन्होंने सूरत सिंह से पूछताछ की तो वह मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सूरत सिंह ने उसके कारोबार को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है जो लगभग एक करोड़ रुपये का है। आरोप है कि सूरत सिंंंह ने उसके साथ कारोबार में हिस्सेदारी करके विश्वासघात व धोखाधड़ी की है और हिसाब मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

Advertisement
Show comments