एक देश-एक चुनाव से मजबूत होगा लोकतंत्र : प्रवीण जोड़ा
गांव पीली मंदोरी में एक देश-एक चुनाव अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में अभियान के प्रदेश टीम सदस्य एवं विभाग प्रभारी सुरेंद्र आर्य, मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, विभाग संयोजक सुभाष खिचड़ एवं...
गांव पीली मंदोरी में एक देश-एक चुनाव अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में अभियान के प्रदेश टीम सदस्य एवं विभाग प्रभारी सुरेंद्र आर्य, मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, विभाग संयोजक सुभाष खिचड़ एवं जिला संयोजक बलदेव सैनी ने शिरकत की। अभियान के समर्थन में मंडलाध्यक्ष संदीप माचरा, मार्केट कमेटी चेयरमैन प्रदीप मंडन व एनिमेंट पर्सन सतबीर धुपुका ने हिस्सा लिया और एक देश–एक चुनाव को गांव-स्तर तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया। सुरेंद्र आर्य ने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों में समय, धन और मनुष्य-बल का बहुत अधिक उपयोग होता है। प्रशासनिक तंत्र महीनों तक चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त रहता है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं।
प्रवीण जोड़ा ने कहा कि एक देश-एक चुनाव व्यवस्था स्थिर शासन, मजबूत नीति-निर्माण और विकास की गति को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकती है। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा, जनहित के कार्यों में गति आएगी और जनता बार-बार के चुनावी माहौल से बाहर निकलकर विकास की ओर ध्यान दे सकेगी। जिला परिषद की चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुभाष खिचड़ व बलदेव सैनी ने स्कूल प्रबंधन कमेटी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में राजाराम ज्यानी, सतबीर मेहुवाला, राजन सरबटा, योगेश माचरा, संदीप शर्मा, सोहन लाल नागर, नरेंद्र, सतपाल, विनोद श्योराण, अनिल गोरछिया विनोद जोशी,साहबराम डूडी व डॉ. होशियारी लाल मौजूद थे।

