लोकतंत्र को और मजबूत बनाएगा एक देश-एक चुनाव : सुमन बहमनी
यमुनानगर नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव पारित
यमुनानगर, 9 मई (हप्र)
एक देश, एक चुनाव के समर्थन में शुक्रवार को मेयर सुमन बहमनी की अध्यक्षता में कन्हैया साहिब चौक स्थित निगम कार्यालय में पार्षदों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता नेपाल राणा पहुंचे। बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से एक देश, एक चुनाव के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए और उसे पारित किया। यह प्रस्ताव अब राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। इससे जनता की भावनाओं और स्थानीय निकायों के समर्थन को देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचाया जा सके।
मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि नगर निगम इस राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ है। हम सभी पार्षद लोकतंत्र की मजबूती के लिए एकजुट हैं और इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाएगी। बार-बार चुनाव कराने से देश में न केवल आर्थिक संसाधनों की बर्बादी होती है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों और विकास योजनाओं पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यदि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं तो इससे समय, धन और ऊर्जा की बचत हो सकती है। एक साथ चुनाव कराने से मतदाताओं के लिए सुविधा और आसानी होगी।
इस मौके पर पार्षद रीना रस्तोगी, अरुण कुमार, जयंती स्वामी, रुचि, भानू प्रताप, प्रियांक शर्मा, भावना, किरण, संतोष, तिलक राज, मनु कृष्ण सिंगला, संदीप धीमान, दीक्षित कुमार, उज्जवल बनयाल, हरजीत आनंद, विक्रम राणा, मंजीत कौर, रुचि शर्मा आदि मौजूद रहे।