मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रुपये डबल करने का लालच देकर डेढ़ लाख हड़पे

समालखा, 18 जून (निस) जीटी रोड पर सड़क किनारे खाना बेचने वाले एक व्यक्ति को रुपये दोगुना करने का लालच देकर बाइक सवार 2 युवकों ने डेढ़ लाख रुपये ठग लिये। समालखा के मनाना गांव के जयबीर ने अज्ञात बाइक...
Advertisement

समालखा, 18 जून (निस)

जीटी रोड पर सड़क किनारे खाना बेचने वाले एक व्यक्ति को रुपये दोगुना करने का लालच देकर बाइक सवार 2 युवकों ने डेढ़ लाख रुपये ठग लिये। समालखा के मनाना गांव के जयबीर ने अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जयबीर ने पुलिस शिकायत में कहा कि वह जीटी रोड पर गांव करहंस के पास सड़क किनारे राहगीरों को खाना बेचता है। 8-10 दिन पहले बाइक पर 2 लड़के खाना खाने आए और एक 100 का और 50 को नोट देकर चले गए। दोबारा 3-4 दिन बाद फिर आए। उन्होंने उसे दो 100 के और दो 200 के नोट दिए और कहने लगे कि ये नकली नोट हैं, इनको चला देना। अगर ये चल जाते हैं तो हम आपको ऐसे काफी नोट देंगे। बाइक सवार युवक अपना फोन नंबर भी देकर गए थे, उस नम्बर से फोन करके कहने लगे कि पैसे आप कब लोगे। एक बार डेढ़ लाख लगा दो, आपको पैसे डबल कर देंगे। तुम उन्हें अपनी दुकान पर चला लेना। वह उनकी बातों में आ गया और डेढ़ लाख रुपये का इंतजाम कर लिया। 16 जून को उनका फिर फोन आया और उन्होंने एक बजे अनाज मंडी में बुलाया। वह पत्नी के साथ मंडी पहुंचा, जहां 2 नंबर गेट में मंडी के कांटे के पास एक बाइक पर 2 लड़के मिले। दोनो गाड़ी के पास आए। एक युवक ने रुपयों से भरा एक काले रंग का पिट्ठू बैग हमें दे दिया और समालखा की ओर चले गए। घर जाकर पैसे चेक किए तो 200 व 100 के नोटों की 9-9 गड्डियां थी। गड्डी के ऊपर के नोट-नीचे के नोट असली थे, बाकि अंदर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया यानि बच्चों के नोट थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments