विश्व उद्यमिता दिवस पर बीमा क्षेत्र में करियर अवसरों पर मंथन
हिंदू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आईक्यूएसी, इनक्यूबेशन सेल और एंटरप्रेन्योरशिप क्लब की ओर से ‘कैरियर अपॉर्च्युनिटीज इन इंश्योरेंस सेक्टर’ विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या मोनिका खुराना...
हिंदू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में विश्व उद्यमिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल छात्राएं और स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement
हिंदू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आईक्यूएसी, इनक्यूबेशन सेल और एंटरप्रेन्योरशिप क्लब की ओर से ‘कैरियर अपॉर्च्युनिटीज इन इंश्योरेंस सेक्टर’ विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या मोनिका खुराना ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में एलआईसी ऑफ इंडिया, जगाधरी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुरेंद्र मोहन उपस्थित रहे। इस मौके पर सहायक प्रबंधक तरुण चौहान और विकास अधिकारी अरविंद जैन भी मौजूद थे।
सुरेंद्र मोहन ने छात्राओं को एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाएं एलआईसी की कैरियर एजेंट बनकर न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकती हैं बल्कि कम प्रयास से सम्मानजनक आय अर्जित कर सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे नौकरी पाने वाली नहीं बल्कि भविष्य में दूसरों को रोजगार देने वाली बनें। प्राचार्या मोनिका खुराना ने कहा कि ऐसी योजनाएं छात्राओं के लिए सशक्तिकरण और स्वावलंबन का मजबूत आधार साबित होंगी।
Advertisement
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीमा गुप्ता, शारदा गुप्ता, डॉ. सुरूचि कालड़ा चौधरी, उर्वशी और कृतिका गोयल का विशेष योगदान रहा।
Advertisement