ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन बीईओ सहित अधिकारियों ने किया निरीक्षण

On the third day of the teacher training workshop, officials including BEO inspected the
इन्द्री स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बीईओ धर्मपाल चौधरी व अन्य अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापक। -निस
Advertisement

इन्द्री, 7 जून (निस) : स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन बाईओ पहुंचे। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित की जा रही पांच दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी, जिला एफएलएन संयोजक विपिन कुमार, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार व प्रधानाचार्या ज्योति खुराना ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कार्यशाला के पांचों समूहों में अध्यापकों के साथ संवाद किया और उन्हें प्रेरित किया।

अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला में बोले खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी

खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने अपने नीलोखेड़ी व निसिंग खंडों में किए गए प्रयोगों के आधार दावा किया कि कोई भी बच्चा शैक्षिक दृष्टि से कमजोर नहीं होता है। हर बच्चा संभावनाशील है। अध्यापकों को उसकी सृजनशीलता को समझना और उसे दिशा देनी है। यदि कोई बच्चा नहीं पढ़ रहा है तो अध्यापकों को उस बच्चे को पढ़ना पड़ेगा। उसकी सामाजिक आर्थिक परिस्थितियों को समझना होगा। यदि अध्यापक विद्यार्थियों के अनुकूल शिक्षण व मार्गदर्शन की विधियां व रणनीतियां अपनाए तो हर बच्चा आगे बढ़ सकता है।

Advertisement

एफएलएन जिला संयोजक विपिन कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला में अध्यापकों की सक्रिय भागीदारी उनके शिक्षण को निखारने का काम करेगी। इसके अलावा भी जिला स्तर आयोजित होने वाले समारोह में उत्कृष्ट प्रशिक्षणार्थी अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। प्रशिक्षण संयोजक एवं बीआरपी धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम बिना किसी औपचारिक अवकाश की परवाह किए निरंतर पांच दिन चलेगा।

अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला में ये रहे मौैजूद

प्रशिक्षण को सफल बनाने में प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, महिन्द्र कुमार, मास्टर ट्रेनर बीआरपी रविन्द्र शिल्पी, कविता रानी, एबीआरसी डॉ. बारू राम, युगल किशोर, पूजा देवी, सुखविन्द्र, मोनिका, सुनंदा शर्मा, अनुपमा, नीलू कांबोज, रीना रानी, प्रियंका, अनिल आर्य, रजत शर्मा, गरिमा शर्मा, गुलाब सहित अनेक कर्मचारियों ने भूमिका निभाई।

 

Advertisement
Tags :
teacher training workshopअध्यापक प्रशिक्षण कार्यशालाअरुण कुमार कैहरबाएबीआरसी डॉ. बारू रामकविता रानीमहिन्द्र कुमारमास्टर ट्रेनर बीआरपी रविन्द्र शिल्पीयुगल किशोर