सुप्रीम आदेश पर सरकार ने पूरे प्रदेश में पटाखों पर लगाया प्रतिबंध
पानीपत, 3 जुलाई (वाप्र) सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने पूरे प्रदेश में पटाखों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लागू किया है। जिला के साथ-साथ खंड स्तर पर निगरानी कमेटी बनाई गई है। इसके अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने शिकायत...
Advertisement
पानीपत, 3 जुलाई (वाप्र)
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने पूरे प्रदेश में पटाखों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लागू किया है। जिला के साथ-साथ खंड स्तर पर निगरानी कमेटी बनाई गई है। इसके अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने शिकायत निवारण तंत्र बनाया है। इसके तहत सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। डीसी कार्यालय से लेकर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एसडीएम कार्यालय पानीपत सहित इसराना और समालखा में शिकायत सुनवाई के केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी माध्यम से पटाखों के शिकायत की जा सकेगी।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ भूपेंद्र चहल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका ( सिविल) संख्या 13029-1985 की परिपालना में सरकार ने यह कदम उठाया है। अब पूरे प्रदेश में पटाखे चलाने बेचने पर प्रतिबंध रहेगा।
Advertisement
×