Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अंतिम दिन प्रधान के लिए आए 13, पार्षद पद के आए 53 नामांकन पत्र

कालांवाली नगरपालिका चुनाव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कालांवाली में अपना नामांकन पत्र दाखिल करते महेश गोयल झोरड़। -निस
Advertisement

कालांवाली, 16 जून (निस)

कालांवाली में 29 जून को नगरपालिका चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की होड़ लगी रही। अंतिम दिन तक प्रधान पद के लिए 13 उम्मीदवारों ने अपने-अपने तरीके से पूरे उत्साह के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए गए। शहर के कुल 16 वार्डों में पार्षद पद के लिए 53 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अब 17 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 18 जून को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकता है और इसी दिन ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद 29 जून को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा और 2 जुलाई को मतगणना होगी।

Advertisement

कालांवाली में अपना नामांकन पत्र दाखिल करती दीपिका जैन। -निस

कांग्रेस, इनेलो, जजपा ने अपना कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा, आजाद उम्मीदवारों का समर्थन किया है। भाजपा ने न तो किसी उम्मीदवार का समर्थन किया और न ही चुनाव चिन्ह पर लड़वाने या अपने उम्मीदवार को लेकर कोई ऑफिशियल लेटर जारी किया। बावजूद इसके दीपिका जैन और सुनील गर्ग टीशु ने भाजपा की तरफ से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भी भाजपा से नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों में अपने पक्ष में ऑफिशियल लेटर जारी करने को लेकर काफी चर्चा चलती रही।

प्रधान पद के आजाद उम्मीदवार महेश झोरड़ के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाॅ. केवी सिंह और विधायक शीशपाल केहरवाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की तरफ से भरपूर समर्थन देने और भारी मतों से जीत हासिल करने का दावा किया। इसी तरह आजाद उम्मीदवार आजीव गर्ग को इनेलो ने समर्थन दिया और हलकाध्यक्ष जसविंद्र बिंदु व हलका प्रतिनिधि मास्टर गुरतेज सिंह ने नामांकन भरवाया। इसी तरह आढ़ती एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन की पत्नी दीपिका जैन ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।

प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवार

महेश गोयल झोरड़, दीपिका जैन, सुनील गर्ग टीशु, सुनील अहलावत, सुभाष गोयल घोगा, आजीव कुमार, रानी कौर, चरणजीत चन्नी, चरणजीत सोढ़ी, फूलचंद लुहानी, मुकेश कुमार, जसदीप गोयल ने अपना नामांकन दाखिल किया। दीपिका जैन ने एक नामांकन पत्र भाजपा पार्टी की तरफ से और दूसरा नामांकन पत्र आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा। रानी कौर ने आम आदमी पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किया।

वार्ड नंबर 12 से भरा एक ही नामांकन

वार्ड नंबर 12 में वार्डवासियों के द्वारा आपसी सर्वसम्मति की गई थी और अमनदीप कौर पत्नी दारा सिंह को अपना पार्षद चुना है, जिसको लेकर वार्ड नंबर 12 से अमनदीप कौर ने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

पार्षद पद के लिए भरा नामांकन

वार्ड नंबर 1 से शंटी डाबला, मंगत नागर, लवली नागर, विशाल कुमार, वार्ड नंबर 2 अमनप्रीत कौर, अंजु रानी, सोनू नागर, ज्योति, वार्ड नंबर 3 पूजा रानी पत्नी राकेश कुमार, पूजा रानी पत्नी नरेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 4 सुनील कुमार, हैप्पी सिंह, प्रकाश चंद, कल्पना मोरिया, राम सिंह, वार्ड नंबर 5 मनजीत कौर, किरणदीप कौर, सिमरनप्रीत कौर, वार्ड नंबर 6 अमन जैन, सन्नी बब्बर, राकेश अरोड़ा, राजकुमार, रूपेंद्र सिंह, कनीका अरोड़ा, संतोष कुमारी , रोहित जैन, वार्ड नंबर 7 से ज्योति, स्वर्णा देवी, वार्ड नंबर 8 मधु गोयल, सिंपल शर्मा, वार्ड नंबर 9 दिनेश सिंगला, कृष्ण जिंदल, वार्ड नंबर 10 महेश गर्ग, सिकंदर सिंह, संदीप बांसल, वीरपाल कौर, प्रीतक गर्ग, अनीता रानी, वार्ड नंबर 11 सुभाष शर्मा, नरेश कुमार, रेणु गोयल, सोनू जिंदल, विनोद गोयल, वार्ड नंबर 12 से अमनदीप कौर, वार्ड नंबर 13 नितिन गर्ग, रामगोपाल काला, वार्ड नंबर 14 कंचन बाला, भावना कुमारी, मोनिका बांसल, वार्ड नंबर 15 जगमीत सिंह, हरविंद्र सिंह गुरविंद्र सिंह, वार्ड नंबर 16 विक्की वर्मा, बिंदर वर्मा, सुखजिंद्र सिंह, मनिंदर सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Advertisement
×