मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाबा सहदेबदास की बरसी पर डेरे पर रामायण पाठ, हवन आयोजित

बड़ागुढ़ा, 21 दिसंबर (निस) रोड़ी के प्राचीन डेरा चरणदास पक्का डेरा में महंत सहदेब दास की 32वीं बरसी शनिवार को रामायण पाठ व हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बड़ी श्रद्धा से भाग लिया। इस मौके पर गद्दीनशीन...
रोड़ी के डेरा चरणदास में शनिवार को हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डालते पंडित विकास शर्मा और अन्य श्रद्धालु। -निस
Advertisement

बड़ागुढ़ा, 21 दिसंबर (निस)

रोड़ी के प्राचीन डेरा चरणदास पक्का डेरा में महंत सहदेब दास की 32वीं बरसी शनिवार को रामायण पाठ व हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बड़ी श्रद्धा से भाग लिया। इस मौके पर गद्दीनशीन महंत बलदेव दास ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी महंत सहदेब दास व महंत पुरुषोत्तम दास की बरसी पर पंडित अश्विनी शर्मा व विकास शर्मा ने रामायण का पाठ एवं हवन करवाया। पंडित अश्विनी शर्मा ने बताया कि महंत बाबा सहदेब दास संतोषी महात्मा थे और उन्होंने अपने जीवनकाल में किसी भी जरूरतमंद को खाली हाथ नहीं लौटाया। इस मौके पर महंत श्याम दास, अर्जुनदास व मनमोहन दास, योगेश दास, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, महंत राणा वीर विमल जंडुके पंजाब, दर्शन सिंह, मेजर सिंह, गुरतेज सिंह गादड़ और विजय उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments