मनोहर लाल के जन्मदिन पर सामान्य अस्पताल को मिली तीन डायलिसिस मशीनों की सौगात
सोनीपत, 5 मई (हप्र) : विधायक निखिल मदान सोमवार को सामान्य अस्पताल में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन पर अस्पताल में आई तीन नयी डायलिसिस मशीनों का रिबन काटकर शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि अब तीन नयी मशीनों के आने से 15 मशीनों की मदद से रोजाना करीब 40 और महीने में 1100 लोगों को डायलिसिस की नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी।
मनोहर लाल के जन्मदिन पर दान की वॉशिंग मशीन
निखिल मदान ने कहा कि आज अस्पताल में बेडशीट और अन्य कपड़े धोने के लिए दो नई बड़ी वाशिंग मशीनों को भी चालू करवाया गया है जिससे अस्पताल में स्वच्छता कायम रखने में सुविधा मिलेगी। साथ ही कहा कि जल्द ही अस्पताल के अंदर मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट का निर्माण कार्य शुरू होगा जिसमें 200 बेड़ की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जरूरी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है।
विधायक निखिल मदान ने कल्पना और निधि को घर जाकर दी बधाई
पीपीपी मोड में एमआरआई और कैथ लैब बनाने के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है, जल्द ही सोनीपत वासियों को इसका लाभ मिलेगा। ओपीडी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान करने के लिए दो नये काउंटर भी बनाए जाएंगे। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. ज्योत्सना व अन्य भी मौजूद मौजूद रहे।
ट्रिपल इंजन सरकार में मूलभूत सुविधाएं हुई बेहतर : निखिल मदान
विधायक ने जरूरतमंदों को वितरित किया भोजन
इसके बाद विधायक निखिल मदान ने मनोहर लाल के जन्मदिन पर अस्पताल में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। तत्पश्चात विधायक जागृति धाम सेक्टर-15 में पहुंचे जहां उन्होंने मनोहर लाल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
दिव्यांग बच्चों की गरिमा बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास जरूरी : मनोहर लाल