नप चेयरपर्सन ने जन्मदिन पर मरणोपरांत शरीर दान का लिया संकल्प
नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बुधवार को अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं व पार्षदों के साथ मनाया। उन्होंने जींद रोड स्थित कृष्ण गोशाला में गोवंश को चारा दान किया। चेयरपर्सन ने जन्मदिन पर मरणोपरांत शरीर दान करने का संकल्प भी लिया। पार्षद व कार्यकर्ताओं ने उनके फैसले की सराहना की। पार्षदों ने बताया कि इससे समाज में एक प्रेरणादायक संदेश जाएगा। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि जन्मदिन पर मरणोपरांत शरीर दान करने के फैसला की परिवार के लोगों ने प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी बधाई देते हुए इस फैसले की सराहना की। चेयरपर्सन ने कहा कि उनका जीवन दूसरों की सेवा और समाज की भलाई के लिए समर्पित है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और मानवता की सेवा करने में आगे आएं। सुरभि गर्ग ने कहा कि नेत्र व शरीर दान करने के लिए लोगों को भी संकल्प लेना चाहिए। मौके पर वाइस चेयरपर्सन सीमा रानी, आयुष गर्ग, संजय गुर्जर, विजय गर्ग पार्षद, बलराज पार्षद, संदीप गर्ग, पार्षद राज सैनी, रिंकू सैनी, दीपक शर्मा, राजेश सिसोदिया, राजकली, रजत थरेजा, रामफल सैनी, लीलू सैनी, प्रवेश शर्मा, पूर्व चेयरमैन यशपाल प्रजापति व सुरेंद्र पहलवान मौजूद रहे।