ओमपाल भाल बने सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का जिला स्तरीय 17वें त्रिवार्षिक सांगठनिक प्रतिनिधि सम्मेलन कम्यूनिटी सेंटर हूडा सेक्टर 19 में हुआ। इसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिला प्रधान शिवचरण ने व मंच संचालन जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर आगामी तीन वर्षों के लिए चुनाव पर्यवेक्षक राज्य उपमहासचिव संदीप सांगवान द्वारा नई जिला कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से करवाया गया।
चुनाव में पब्लिक हेल्थ से ओमपाल भाल को जिला प्रधान, नगर पालिका से शिवचरण को सचिव, मास्टर रामफल दयोहरा को कैशियर, चतुर्थ श्रेणी से छज्जू राम को वरिष्ठ उपप्रधान, रोडवेज से कृष्ण गुलियाना व बिजली से शीशराम को सहसचिव, हेमसा से सावित्री देवी व वन मजदूरों से सियादत्त को उपप्रधान, पैक्स से रमेश रुहल को संगठन सचिव, हेल्थ से प्रदीप लोहान को प्रैस सचिव, फायर से जयप्रकाश टीक को ऑडिटर, सन्नी देओल पटवारी, हूडा से ईशम सिंह, वन कर्मचारियों से खजान कौशिक, टूरिज्म से मोहित जांगड़ा को जिला कमेटी सदस्य चुना गया। जयप्रकाश ने नवनिर्वाचित जिला कमेटी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।