‘समाजसेवा, शिक्षा के प्रचार के लिए समर्पित था ओम प्रभा जैन का जीवन’
इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय कैथल में महाविद्यालय की संस्थापक, हरियाणा की प्रथम महिला विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री, स्वर्गीय ओम प्रभा जैन की 47वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। उनकी महान आकांक्षाओं को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए महाविद्यालय परिसर में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक समिति के अध्यक्ष राम बहादुर खुरानिया ने की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरती गर्ग, सायंकालीन सत्र प्रभारी श्वेता तंवर, सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारीगण तथा छात्राएं उपस्थित थीं। स्व. ओम प्रभा जैन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान उनके दूरदर्शी नेतृत्व, सेवा भावना और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। राम बहादुर खुरानिया ने ओम प्रभा जैन के प्रेरक व्यक्तित्व से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि उनका जीवन समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित था। उनका योगदान न केवल कॉलेज के लिए, बल्कि पूरे हरियाणा राज्य के लिए प्रेरणा का एक चिरस्थायी स्रोत है।