मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ओल्ड डीसी रोड व दयाल चौक रोड 3.73 करोड़ से होगा चकाचक

लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनर्निर्माण का टेंडर किया जारी
राजीव जैन
Advertisement

सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने कहा कि शहर की सबसे खराब हो चुकी ओल्ड डीसी रोड के पुनर्निर्माण का टेंडर लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही दयाल चौक से शनि मंदिर सड़क की मरम्मत भी की जाएगी। दोनों सड़कों के निर्माण पर 3.73 करोड़ रूपये की लागत आएगी।

बता दें कि करीब एक वर्ष से ओल्ड डीसी रोड पर मामा भांजा चौक से लेकर आईटीआई चौक तक जगह जगह गड्ढ़े हो गए थे। नगर निगम द्वारा दीपक मंदिर से मामा भांजा चौक तक सीवर लाइन डालने के बाद सड़क की हालत और भी ज्यादा खऱाब हो गई। हालांकि निगम द्वारा बरसात से पूर्व गड्ढ़े भरवाए भी गए परंतु सड़क की हालत नहीं सुधरी। नाराज दुकानदारों ने सड़क की खराब हालत को लेकर कई बार रोष प्रदर्शन भी किया। कई बार दोपहिया व ई-रिक्शा गड्ढ़ों में फंसकर पलट चुकी हैं।

Advertisement

उधर, मेयर जैन ने बताया कि सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू हो जायेगा और सड़क पर रोड़ी बिछाकर मॉस्टिक की लेयर भी बिछाई जाएगी। सड़क निर्माण से पूर्व नालों की सफाई भी करवाएंगे तथा पानी की निकासी की रुकावट भी दूर की जाएगी ताकि बार-बार सड़क टूटने की नौबत न आये। सड़क की मरम्मत के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग व निगम अधिकारियों के साथ बैठक की गई तब जाकर निर्माण की प्रक्रिया सिरे चढ़ी।

Advertisement
Tags :
मेयर राजीव जैनसोनीपतसोनीपत के मेयरसोनीपत के मेयर राजीव जैन
Show comments