ओजस्वी ने गरीब बच्चों को भोजन व गौशाला में सवामनी लगाकर मनाया जन्मदिन
गांव तोबड़ा निवासी पांच वर्षीय ओजस्वी ने अपना जन्मदिन समाजसेवा के साथ मनाया। परिवार ने केक काटने व डीजे बजाने के बजाय निर्धन बच्चों को भोजन कराकर और गोशाला में सवामनी लगाकर यह दिन खास बनाया। पूर्व प्रधान महिपाल खर्ब...
Advertisement
गांव तोबड़ा निवासी पांच वर्षीय ओजस्वी ने अपना जन्मदिन समाजसेवा के साथ मनाया। परिवार ने केक काटने व डीजे बजाने के बजाय निर्धन बच्चों को भोजन कराकर और गोशाला में सवामनी लगाकर यह दिन खास बनाया।
पूर्व प्रधान महिपाल खर्ब ने बताया कि उनके पोते वेदप्रकाश नागर, बहू अनिता और बेटे हनुमान ने निर्णय लिया कि ओजस्वी का जन्मदिन गरीब बच्चों और गोसेवा के साथ मनाया जाएगा।
Advertisement
इस अवसर पर 200 से अधिक बच्चों को सब्जी, रोटी व मिठाई के पैकेट बांटे गए। साथ ही श्रीकृष्ण बाल गोपाल गौशाला बिहाली में गायों के लिए सवामनी लगाई गई। गौशाला प्रधान कैप्टन महाबीर ने परिवार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह परिवार लंबे समय से गरीबों व गौसेवा में सक्रिय रहता है।
Advertisement
×