तेल डीलर 25 को लेंगे ‘नो परचेज’ का निर्णय
इंडियन आयल डीलर्स एसोसिएशन जिला यमुनानगर की जिला प्रधान नरपाल सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई, जिसमें काफी मात्रा में डीलर्स उपस्थित हुए। आज की मीटिंग में यह विचार आया कि मंथ एंड में सप्लाई डीजल, पेट्रोल का...
Advertisement
इंडियन आयल डीलर्स एसोसिएशन जिला यमुनानगर की जिला प्रधान नरपाल सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई, जिसमें काफी मात्रा में डीलर्स उपस्थित हुए। आज की मीटिंग में यह विचार आया कि मंथ एंड में सप्लाई डीजल, पेट्रोल का प्रेशर कंपनी द्वारा डीलर्स को न दिया जाए व लुब्रिकेंट और एडन का नाजायज प्रेशर भी डीलर्स को न दिया जाए। इसके लिए 29 व 30 सितंबर को डीलर्स द्वारा ‘नो परचेज’ का सुझाव आया, जिसके लिए 25 सितंबर को बैठक जिम खाना क्लब में रखी गई है जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement