मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द निपटारा करें : कल्याण

विधानसभा अध्यक्ष ने सुनीं लोगों की शिकायतें, मौके पर किया समाधान
घरौंडा के रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनते विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण। -निस
Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बृहस्पतिवार को घरौंडा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में करीब 3 घंटे तक लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए अधिक औपचारिकताएं पूरी करने की जरूरत न हो, वहां तुरंत अमल किया जाए। किसी कार्य के लिए फिजिबिलिटी जांचने की जरूरत हो तो उसे भी समय पर पूरा किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष के सामने आई अधिकतर समस्याएं/मांगें गंदे पानी की निकासी, गलियों का निर्माण, पात्र लोगों की पेंशन बनाने व खेतों के रास्ते पक्का करने से संबंधित थीं। जन सुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोग रेस्ट हाउस पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष ने 2 घंटे रेस्ट हाउस में व एक घंटे तक परिसर में खड़े होकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जायज काम को रुकने नहीं दिया जाएगा। जायज कार्य में अनावश्यक देरी अथवा टालमटोल की नीति को सहन नहीं किया जाएगा।

गांव दिलावरा के लोगों ने स्कूल में 2 कमरे बनवाने, गांव की गलियों और श्मशान घाट तक के रास्ते को पक्का कराने, पीर बडौली के लोगों ने सरकारी स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की। गांव कालरम के लोगों ने खेतों के रास्ते और हरिजन चौपाल से अंबेडकर भवन तक पीडब्लूडी सड़क की मरम्मत की मांग की। कोहंड के लोगों ने कहा कि गांव में कश्यप चौपाल का भवन काफी पुराना हो चुका है, इसलिए इसे नया बनवाया जाए। सीवर कनेक्शन जोड़े जाएं और कच्ची गलियों को पक्का कराया जाए। कैमला वासियों ने महात्मा गांधी बस्ती से श्मशानघाट तक के रास्ते और सदरपुर के लोगों ने गांव से यमुना तक के रास्ते को पक्का करने की मांग की। बाउंड्री के लोगों ने खेतों के रास्तों को पक्का करने, पात्र लोगों की विधवा, विकलांग व बुढ़ापा पेंशन बनवाने, बजीदा जाटान के लोगों ने श्मशानघाट के सामने से पानी की निकासी और नाले निर्माण कराने, बरसत के लोगों ने मदरसे के पास जमा गंदे पानी निकासी और नाले का निर्माण करने की गुहार लगाई। घरौंडा के की बालाजी कॉलोनी के लोगों ने मांग की कि उनकी काॅलोनी को अप्रूव्ड घोषित करवा कर उसमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। गंजो गढ़ी के लोगों ने भगवान परशुराम चौपाल का अधूरा पड़ा कार्य पूरा कराने व लाइब्रेरी बनवाने, डींगर माजरा वासियों ने स्टेडियम की चारदीवारी का निर्माण करने और कॉलोनी में पब्लिक हेल्थ से पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने की मांग रखी। मौके पर घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, डीएसपी मनोज कुमार, बीडीपीओ सोमवीर खटकड़, नगर पालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ रविंद्र कुमार सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, घरौंडा मंडल के महामंत्री तरसेम राणा व सुरेंद्र सैनी, उपाध्यक्ष रविंद्र राणा मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments