मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जन शिकायतों को गंभीरता से निपटाएं अधिकारी

करनाल, 14 जुलाई (हप्र) विधायक जगमोहन आनंद ने सोमवार को जनता दर्शन के दौरान भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने तत्काल समस्याओं का समाधान किया और इस संबंध में अधिकारियों को भी निर्देश दिए।...
Advertisement

करनाल, 14 जुलाई (हप्र)

विधायक जगमोहन आनंद ने सोमवार को जनता दर्शन के दौरान भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने तत्काल समस्याओं का समाधान किया और इस संबंध में अधिकारियों को भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लें और तत्काल इनका समाधान करें।

Advertisement

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि जनता ने उन्हें कामों की बदौलत चुनकर विधानसभा तक भेजा है। उनके कामों को प्राथमिकता के साथ पूरा करना, उनका दायित्व है। उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर कोई भी व्यक्ति उनसे सीधे मिल सकता है। उनके कैंप कार्यालय पर प्रतिदिन शिकायत लेने के लिए कर्मचारी मौजूद रहते हैं। वहां प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी नियमित फॉलोअप लिया जाता है। उन्होंने कहा कि करनाल विधानसभा से जुड़ा कोई भी व्यक्ति उनसे जनता दर्शन के दौरान सीधे मिल सकता है और अपनी शिकायतों को दे सकता है।

Advertisement