यमुना में दूषित जल रोकने का प्लान तैयार करें अधिकारी : नवीन जिन्दल
रादौर, 21 जून (निस)
सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि यमुना नदी में दूषित पानी रोकने की दिशा में प्रशासनिक अधिकारी प्लान तैयार करें। इस प्लान को केंद्र व प्रदेश सरकार से मंजूरी दिलाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सांसद जिन्दल रादौर में सिंचाई विभाग के विश्रामगृह में आमजन की समस्याएं सुन रहे थे।
सांसद जिंदल ने सिंचाई विभाग के जेई और एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि वो साइट पर जाकर चैक करें कि कहां-कहां से यमुना नदी में फैक्टरी सीवरेज और अन्य जगह से गंदा पानी डाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पानी में जहर घोलकर हम अपनी आने वाली नस्लों के साथ अन्याय कर रहे हैं।हरियाणा से होकर यमुना का पानी दिल्ली जाता है, जो राष्ट्रीय राजधानी है। वहां दुनियाभर से लोग आते हैं, जिससे देश की छवि दुनिया की नजर में खराब होती है, इसलिए इसे गंभीरता से लें।
मदरसों में शुरू करें अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई
उन्होंने कहा कि रादौर क्षेत्र में चल रहे मदरसों में बच्चों को उर्दू के साथ अंग्रेजी व साइंस विषय भी पढ़ाया जाए। यदि मुस्लिम समाज अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उच्च क्वालिटी की शिक्षा की तरफ कदम बढ़ाता है तो वे मदरसों में हर तरह की मदद के लिए तैयार हैं। उनका विजन है कि बच्चों अच्छी शिक्षा मिले और वे स्किल एजुकेशन के जरिए अपना जीवन संवार सकें। उन्होंने गांव दौलतपुर के नसीम खान की मांग पर मदरसे में बच्चों के लिए शौचालय और कई अन्य साधन उपलब्ध कराने को स्वीकृति दी।
दिव्यांग खिलाड़ी की पेंशन लगवाने के दिए निर्देश
सांसद नवीन जिन्दल 11 वर्षीय बच्ची कनव की पेंशन लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कनव ने बताया कि करंट लगने से उसके दोनों हाथ जल गए थे, जिन्हें काटना पड़ा। लेकिन 100% दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होने के बावजूद अभी तक उसको पेंशन नहीं मिली। सांसद ने अधिकारियों को पेंशन की सभी औपचारिक आए पूरी करवाने को कहा। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न गांव में जिम, खेलों का सामान और अन्य विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
इस मौके पर रजनीश मेहता अध्यक्ष नगरपालिका, राजेश सपरा, नेपाल राणा, ईश्वर सिंह, अमित गर्ग, हैप्पी खेड़ी, हरपाल मारूपुर, कृष्णा कंबोज, मैनपाल पोसवाल, परमजीत पम्मी, हेमराज, सचिन गुप्ता, रामचरण शर्मा, रवि मोदगिल, भीम सिंह, सुरेंद्र सिंह चीमा, धर्म कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन, विपिन कंबोज भी उपस्थित थे।