आमजन की समस्याओं को अपने कार्यालयों में सुनकर समाधान करें अधिकारी : गंगवा
लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की अध्यक्षता करते हुए 14 परिवादों में से 9 मामलों का मौके पर समाधान किया और शेष 5 परिवादों की पुन: जांच उच्च अधिकारियों को सौंपी। उन्होंने कहा कि अधिकारी आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को अपने-अपने कार्यालय में ध्यान से सुनें और उनका समाधान करें। अगर लोकल लेवल पर किसी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा तो ऐसी समस्याओं को मुख्यालय भेजें और इसकी सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को अवश्य दें ताकि उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारियों के प्रतिनिधि बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं, ताकि मामले का निपटारा करने में विलम्ब न हो। कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव मूनक निवासी रेखा पत्नी स्व. सुरेश कुमार का मामला बीमा राशि के क्लेम से संबंधित था। जिसको लेकर प्रार्थिया बार-बार बैंक व दफ्तरों के चक्कर काट रही थी। गंगवा ने बैंक व बीमा कंपनी को निर्देश दिए जिसके बाद इंश्योरेंस कंपनी ने उसके खाते में 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। मॉडल टाउन निवासी कबीर सिंह सचदेवा की शिकायत थी कि गली नं 4 आरके पुरम में कमल पब्लिक स्कूल के नाम से 2 स्कूल अवैध रूप से चल रहे हैं। स्कूल संचालक द्वारा सरकार के नियमों व शर्तों का उल्लंघना किया जा रहा है। मंत्री गंगवा व डीसी उत्तम सिंह जांच अधिकारी की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुए और जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि मामले की गहनता से जांच की जाए। बैठक में इंद्री के विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, सांसद करनाल के प्रतिनिधि कविन्द्र राणा, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया मौजूद रहे।