ग्रामीणों क्षेत्रों से प्राथमिकता पर पानी निकासी करवायें अधिकारी : दुड़ाराम
पूर्व विधायक दुड़ाराम ने गांव चिन्दड़ में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व विधायक दुड़ाराम ने जलभराव और सेम की समस्या से प्रभावित ग्रामीणों एवं किसानों से स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जल निकासी कार्यों में तेजी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दुड़ाराम ने कहा कि कृषि क्षेत्र में स्थायी जलभराव से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। जलभराव से ढाणियों में परिवारों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्रों से जल निकासी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, अब प्राथमिकता पर ग्रामीण क्षेत्रों और कृषि भूमि से जल निकासी करें। दुड़ाराम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित राहत एवं पुनर्वास राशि प्रभावित परिवारों तक बिना किसी विलंब के पहुंचाई जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि कोई भी परिवार असुविधा का सामना न करे और सभी को समय पर सहायता प्राप्त हो।