Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाढ़ बचाव कार्यों को समय पर पूरा करवाएं अधिकारी

पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने किया घग्गर नदी का निरीक्षण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुहला चीका, 27 जून (निस)

पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने शुक्रवार को घग्गर नदी पर चल रहे बाढ़ बचाव कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को समय रहते इन कार्यों को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ संबंधित विभागों के एक्सईएन, एसडीओ व जेई मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर काम बहुत धीमी गति से चलते पाया गया जिस पर पूर्व विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाई और बरसात के मौसम से पहले पहले सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। बाजीगर ने बताया कि सिहाली गांव में 85 लाख रुपये की लागत से रिंग बांध का निर्माण स्टोन स्टेनिंग के साथ कराया जा रहा है, जिससे बाढ़ के समय गांव सुरक्षित रहेगा। उन्होंने बताया कि घग्गर नदी के सरोला साइफन की 25 लाख रुपये सफाई करवाई जा रही है ताकि बरसात के पानी की निर्बाध निकासी बनी रहे। उन्होंने बताया कि पिछले साल घग्गर नदी का बांध आरडी 118000, 107000 से 110000 के बीच से टूट गया था जिससे बाढ़ के हालात बन गए थे। इन जगहों पर1.1 करोड़ रुपये की राशि से स्टोन पिचिंग का कार्य पूरा किया गया है। गांव चक्कू लदाना में पारा नदी पर 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बड़े पुल का निर्माण करवाया गया है, जिससे हजारों लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।

Advertisement

बाजीगर ने बताया कि गांव मैंगडा भूमि कटाव रोकने के लिए 30 लाख रुपये की लागत से स्टोन स्टेनिंग करवाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने भी पूर्व विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाढ़ प्रबंधन और सिंचाई की सभी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।

Advertisement
×