Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पार्षदों से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करें अधिकारी : जगमोहन आंनद

महापौर रेणु बाला गुप्ता ने की नगर निगम हाउस की विशेष बैठक की अध्यक्षता नगर निगम करनाल के सभागार में बृहस्पतिवार को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए भूमि उपलब्ध करवाने को लेकर नगर निगम हाऊस की विशेष बैठक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में निगम हाउस की बैठक में विधायक जगमोहन आंनद, महापौर रेणु बाला गुप्ता व अन्य। -हप्र
Advertisement

महापौर रेणु बाला गुप्ता ने की नगर निगम हाउस की विशेष बैठक की अध्यक्षता

नगर निगम करनाल के सभागार में बृहस्पतिवार को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए भूमि उपलब्ध करवाने को लेकर नगर निगम हाऊस की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की। बैठक में विशेषतौर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने शिरकत की।

Advertisement

बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त ने बताया कि 7 अगस्त को हुई नगर निगम हाऊस की बैठक के आउट ऑफ एजेंडा के तहत गांव फूसगढ़ में बने एस.टी.पी. के समीप वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव को लंबित रखा गया था। विचार-विमर्श के बाद गांव दहा में उपरोक्त भूमि में से 16 एकड़ भूमि पर वेस्ट टू एनर्जी प्रोजैैक्ट लगाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसके अतिरिक्त गांव दहा में ही कंस्ट्रक्शन एंड डैमोलिशन (सी. एंड डी.) वेस्ट प्लांट के लिए भी 4 एकड़ भूमि सुरक्षित की गई है। विधायक जगमोहन आनंद ने पार्षदों को निर्देश दिए कि वह सफाई कर्मचारियों का मूल्यांकन उनके कार्य के आधार पर करें।

उन्होंने सफाई शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जाए। उन्होंने सभी शाखाध्यक्षों विशेषकर अभियंताओं को निर्देश दिए कि वह सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक साइट विजिट पर न जाकर कार्यालय में रहना सुनिश्चित करें, ताकि पार्षदों व आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्षदों से प्राप्त शिकायतों का अधिकारी प्राथमिकता पर समाधान करना सुनिश्चित करें। महापौर रेनू बाला गुप्ता ने अधिकारियों को कहा कि आगामी हाऊस की बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी। इसमें पिछली दो हाऊस बैठक में पास हुए विकास कार्यों एवं अन्य प्रस्तावों पर क्या कार्यवाही अमल में लाई गई है, की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी संबंधित प्रस्ताव की एक्शन टेकन रिपोर्ट तैयार करके लाएं।

Advertisement
×