समस्याओं का तत्काल निवारण करना सुनिश्चित करें अधिकारी : रेनू बाला गुप्ता
मेयर ने सुनीं लोगों की समस्याएं
मेयर रेनू बाला गुप्ता ने नगर निगम कार्यालय में जन सुनवाई की और आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने अपने कार्यालय में आए नागरिकों की समस्याओं को एक-एक कर सुना और संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निवारण करवाया। इस दौरान महापौर के समक्ष सम्पत्ति कर आई.डी. में त्रुटि को दुरुस्त करना, सड़कों के गड्ढे भरने तथा स्ट्रीट लाईट ठीक करवाने जैसी शिकायतें आई। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतकर्ता को बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यों के प्रति गम्भीर रहें, किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे कार्यालय में आते समय अपनी शिकायतें लिखित रूप में लेकर आएं और अपना मोबाइल नम्बर भी अवश्य लिखें, ताकि कार्य होने की फीडबैक भी ली जा सके।
शहर को साफ सुथरा बनाये रखने की अपील
मेयर ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी थोक विक्रेता, दुकानदार या रेहड़ी-फड़ी वाले एकल प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग न करें। मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा विधायक जगमोहन आनंद के नेतृत्व में करनाल शहर में अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिनका नागरिकों को सीधा लाभ मिल रहा है और उनका जीवन स्तर भी ऊंचा उठा है।