सांसद जिंदल से मिले अग्रवाल युवा सभा के पदाधिकारी, अग्रसेन जयंती समारोह पर की चर्चा
अग्रवाल युवा सभा कैथल के नव-नियुक्त प्रधान रामप्रताप गुप्ता व चेयरमैन रामकुमार बंसल व पदाधिकारियों ने सांसद नवीन जिंदल से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात कर आगामी महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की। यह आयोजन सितंबर के नवरात्रों में कैथल में होने वाला है, जिसमें हजारों लोगों के जुटने की संभावना है। रामप्रताप गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती केवल एक पर्व नहीं, यह समाज सेवा, समरसता और राष्ट्र निर्माण का संकल्प दोहराने का अवसर है। समारोह को प्रेरणादायक और ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाएगा। चेयरमैन रामकुमार बंसल ने कहा कि यह आयोजन समाज की एकजुटता को नई पहचान देगा और नई पीढ़ी को महाराजा अग्रसेन के आदर्शों से जोड़ने का माध्यम बनेगा। सभा के मुख्य सह सचिव हिमांशु गोयल ने कहा कि अग्रवाल युवा सभा शिक्षा, समाजसेवा और युवा सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सार्थक पहल कर रही है। इस समारोह के दौरान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। नवीन जिंदल ने सभा के नव नियुक्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। उन्हाेंने कहा कि यह अग्रसेन जयंती समारोह पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बने। सभा के महासचिव मोहनलाल गुप्ता, वरिष्ठ उप प्रधान संजय बंसल, कोषाध्यक्ष सुभाष बंसल व मुख्य संरक्षक धर्मवीर मौजूद रहे।