पानीपत में ई-रिक्शा व ऑटो पर ऑड-ईवन फार्मूला आज से लागू
पानीपत शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीसी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया और एसपी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में शहर में ई-रिक्शा व ऑटो पर सोमवार से ऑड-ईवन का फार्मूला लागू होने जा रहा है। पानीपत शहर में सोमवार को ऑड नंबर के ई रिक्शा व ऑटो चलेंगे और फिर अगले दिन मंगलवार को ईवन नंबर के ई-रिक्शा व ऑटो चलेंगे। डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी के मार्ग दर्शन में बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश कुमार ने ई-रिक्शा व ऑटो की चेकिंग के लिये शहर में विभिन्न स्थानों पर प्वाॅइंट बनाये गये हैं और उन प्वाॅइंटों पर पुलिस कर्मचारी ई-रिक्शा व ऑटो के नंबर चेक करेंगे। चेकिंग के दौरान ऑड नंबर की बजाये कोई ईवन नंबर का ई-रिक्शा व ऑटो चलता मिला तो उस पर कार्रवाई होगी। बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि इसको लेकर पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली गई है।