मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नेशनल हाईवे पर रतनगढ़ व मीना मार्केट से हटाये कब्जे

इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी- दोबारा अतिक्रमण किया तो मामला दर्ज होगा
शाहाबाद मारकंडा में नेशनल हाईवे पर कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस कर्मी।  -निस
Advertisement

शाहाबाद थाना पुलिस व एनएचएआई की टीम ने नेशनल हाईवे पर मीना मार्केट व रतनगढ़ से दर्जनों अवैध निर्माण हटवाए। इस कार्रवाई के लिये शाहाबाद के तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। शाहाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र की अगुवाई में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एनएचएआई से जेई अंकित कुमार की टीम ने कार्रवाई की। मीना मार्केट में 40-50 अवैध कब्जे और रतनगढ़ में 10-12 अवैध कब्जे हटाए गए। पत्रकारों से बातचीत में थाना प्रभारी ने बताया कि यहां अवैध व अवांछित गतिविधियां चलने की कई शिकायतें मिल रही थीं। यहां पर ट्रकों का जमावड़ा लगता है, जिससे हादसे होने की भी आशंका रहती है। दुकानदारों को पहले ही सूचित कर दिया था कि अपना सामान हटा लें। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा अवैध अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सामान जब्त किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मीना मार्केट में कई घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में शराब के ठेकेदार शांतनु की हत्या हुई थी और बीते दिन खाद से भरा ट्रक भी बरामद हुआ था।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news