कालांवाली में प्रधान, 16 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज
नगर पालिका चुनाव में विजयी हुए नवनिर्वाचित प्रधान महेश गोयल झोरड़ व 16 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को होगा। समारोह को लेकर उपमंडल प्रशासन ने उपमंडल कार्यालय में तैयारियां पूर्ण कर ली है। प्रशासन की ओर से श्री सालासर धर्मशाला में होने वाले समारोह को कैंसल कर दिया है। अब उपमंडल कार्यालय में साधारण तरीके से नवनिर्वाचित प्रधान व 16 पार्षदों शपथ ग्रहण करेंगे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम उपमंडल अधिकारी मोहित कुमार की देखरेख में आयोजित होगा। कार्यक्रम में सांसद कुमारी सैलजा व विधायक शीशपाल केहरवाला विशेष रूप से शिरकत करेंगे। नवनिर्वाचित प्रधान महेश गोयल झोरड़ के अलावा वार्ड नंबर 1 से मंगत नागर, वार्ड नंबर 2 से ज्योति , वार्ड नंबर 3 से पूजा रानी, वार्ड नंबर 4 से सुनील कुमार, वार्ड नंबर 5 से किरणदीप कौर, वार्ड नंबर 6 से अमन जैन, वार्ड नंबर 7 से ज्योति, वार्ड नंबर 8 से मधु गोयल, वार्ड नंबर 9 से दिनेश सिंगला, वार्ड नंबर 10 से सिकंदर बाहिया, वार्ड नंबर 11 से सुभाष शर्मा, वार्ड नंबर 12 में सर्वसम्मति से चुनी अमनदीप कौर, वार्ड नंबर 13 से नितिन गर्ग, वार्ड नंबर 14 से भावना शर्मा, वार्ड नंबर 15 में सर्वसम्मति से चुने गए हरविंदर सिंह, वार्ड नंबर 16 से सुखजिंदर सिंह शपथ ग्रहण करेंगे।
शहर का संपूर्ण विकास प्राथमिकता