सूचना, लोकसंपर्क एवं भाषा विभाग की ड्रामा यूनिट नुक्कड़ द्वारा नाटकों का मंचन शुरु
हरियाणा में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुग्राम जिले के 10 बड़े गांवों में नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जाएगा। सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा की सूचीबद्ध ड्रामा यूनिट ने पहले दिन इस अभियान के तहत गांव सिधरावली और राठीवास में नुक्कड़ नाटकों का मंचन करते हुए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी नीतियों के प्रति जागरूक किया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग के निर्देशानुसार तथा डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पहले ही दिन, ग्रामीण भी रचनात्मक तरीके से योजनाओं के बारे में मिलने वाली जानकारी से बेहद प्रभावित नजर आए।
जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में मिलेगी जानकारी
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इन नुक्कड़ नाटकों में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। इनमें बिना पर्ची-खर्ची मेरिट पर भर्ती, ‘हर घर गृहणी’ योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, ‘लखपति दीदी’ योजना, परिवार पहचान पत्र से घर बैठे योजनाओं का लाभ, आयुष्मान भारत-चिरायु योजना के तहत पांच लाख रुपए तक निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ, समाधान शिविरों के माध्यम से समस्याओं का निवारण, किसानों की 240 फसलों की एमएसपी पर खरीद, युवाओं व शहीदों के आश्रितों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी शामिल रहेगी।
इन गांवों में होगा नाटकों का मंचन
सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा की सूचीबद्ध ड्रामा यूनिट नामत: रंगभूमि व हिंदी रंगभूमि के कलाकार गांव बिलासपुर खुर्द, पथरेड़ी, बहोड़ा कलां-1, बहोड़ा कलां-2, माकड़ौला, साढ़राणा, टीकली व बाघनकी में नाटकों का मंचन करेंगे। इन नाटकों के माध्यम से सामाजिक संदेशों के साथ-साथ केंद्र व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई जाएगी।