भिवानी में मांगों को लेकर एनएसयूआई ने शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन
भिवानी में विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेश के शिक्षामंत्री महिपाल ढ़ांडा को स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में मांगपत्र सौंपा। इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा कि भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक, आर्थिक व प्रशासनिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन सीबीएलयू प्रशासन विद्यार्थियों की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा।
नॉन टीचिंग स्टॉफ की भर्ती की मांग, शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन
जिसका खमियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षा मंत्री को सौंपे मांगपत्र के माध्यम से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव बहाल करवाए जाने, वर्ष 2014 से अब तक रिक्त पड़े सीबीएलयू में नॉन टीचिंग स्टॉफ के स्वीकृत पदों पर शीघ्र भर्तियां किए जाने, ओएससी, डीएससी व ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों के लिए जीरो फीस योजना की आय सीमा अढ़ाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक किए जाने, छात्रवृत्ति की राशि को महाविद्यालय व विश्वविद्यालय द्वारा फीस के रूप में दबाया ना जाने की मांग रखी।
मंत्री को सौंपा ज्ञापन, ये रखी मांगें
छात्र नेता सुमित कुमार ने शिक्षा मंत्री के समक्ष सीबीएलयू व सभी महाविद्यालयों में नागरिक चार्टर लागू किए जाने ताकि विद्याथियों के कार्य निश्चित समय पर पूरे हो सकें, गांव प्रेमनगर स्थित सीबीएलयू में दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के नाम से छात्रावास तथा शहीद भगत सिंह के नाम खेल मैदान बनाए जाने, वर्तमान सैमेस्टर प्रणाली को समाप्त कर वार्षिक परीक्षा प्रणाली को लागू किए जाने, छात्र निधि का पारदर्शी व छात्रों के हित में उपयोग करने, डिग्री कोर्स को डिप्लोमा में तबदील किया है उसे फिर से डिग्री कोर्स में तबदील किए जाने, सीबीएलयू द्वारा समय पर रिजल्ट जारी व डीएमसी दिया जाना सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढ़ांडा ने कहा कि भाजपा हित को लेकर प्रतिबद्ध है तथा किसी भी विद्यार्थी के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने एनएसयूआई को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर छात्र नेता युवराज बराड़, कुणाल मावता, नवीन, टीना व मनोज अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
मिड-डे मील वर्कर्स ने शिक्षामंत्री का आवास घेरा