Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरित धन बचाओ, वृक्ष लगाओ थीम पर एनएसएस शिविर शुरू

कैथल, 1 जनवरी (हप्र) एमडीएन ग्लोबल स्कूल में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ आज एक भव्य समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एनएसएस जिला समन्वयक विजेंद्र, विद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, चेयरपर्सन निधि कंसल और प्रबंधक...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में शिविर का शुभारंभ करते एमडी व अन्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 1 जनवरी (हप्र)

एमडीएन ग्लोबल स्कूल में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ आज एक भव्य समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एनएसएस जिला समन्वयक विजेंद्र, विद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, चेयरपर्सन निधि कंसल और प्रबंधक गौरव गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

Advertisement

इस वर्ष शिविर का थीम हरित धन बचाओ, वृक्ष लगाओ रख गई है। एनएसएस समन्वयक विजेंद्र ने बताया कि एनएसएस का विजन युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है। इसका मिशन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवाओं को नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना, और राष्ट्रीय एकता के साथ सशक्त करना है। शिविर के पहले दिन की शुरुआत विद्यालय परिसर की सफाई, पर्यावरण स्वच्छता और कचरा प्रबंधन से हुई। छात्रों ने कचरे को जैविक और अजैविक रूप से अलग करने की प्रक्रिया को सीखा और कम्पोस्टिंग के महत्व को समझा।

Advertisement

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने पहले दिन का समापन अपने प्रेरणादायक आशीर्वचन से किया। यह शिविर वृक्षारोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण जागरूकता और अन्य सामाजिक सेवा कार्यों पर केंद्रित रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार व मैनेजर गौरव गर्ग द्वारा एनएसएस समन्वयक विजेंद्र को सम्मानस्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

Advertisement
×