Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अब जब भी युद्ध हुआ, लंबा होगा : पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल मेहता

सम्मेलन में पहुंचे पंजाब, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड के भूतपूर्व सैनिक

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते भूतपूर्व सैनिक। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 2 नवंबर (हप्र)

यमुनानगर में भूतपूर्व सैनिकों का सम्मेलन हुआ जिसमें देश के विभिन्न राज्यों पंजाब हरियाणा हिमाचल उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया इन सैनिकों में वह सैनिक भी शामिल हैं जिन्होंने पाकिस्तान से युद्ध में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर इन भूतपूर्व सैनिकों में देशभक्ति का जज्बा नजर आया। उनका कहना है कि जब भी देश को उनकी जरूरत पड़ेगी वह हर समय

Advertisement

तैयार मिलेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मेहता ने बताया कि जहां पहले युद्ध घोड़े पर जाकर लड़े जाते थे, उसके बाद ट्रक और टैंकर आए, लेकिन अब हाई टेक्नोलॉजी से युद्ध लड़े जा रहे हैं, जो दो-दो साल तक भी चल रहे हैं, इससे यह नजर आने लगा है कि अब जब भी युद्ध होगा लंबा चलेगा उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भारत के पास हर तरीके से लड़ने की क्षमता है।

222 वर्ष पूर्व हरियाणा के हांसी में बनाई गई संस्था स्किनर हॉर्स वेटरन्स का जिक्र करते हुए पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल पी एस मेहता ने कहा कि 1803 में तत्कालीन लेफ्टिनेंट कर्नल जेम्स स्किनर ने इस संस्था का गठन किया था। उन्हीं के नाम से यह संस्था आज चल रही है और 2026 में पटियाला में इसका 223 वा स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 222 वर्षों के इतिहास में इन पूर्व सैनिकों ने देश और विदेश में 19 युद्ध लड़े और जीते हैं। अब हर मोर्चे पर चाहे जमीनी हो चाहे आसमान हर क्षेत्र में एडवांस टेक्नोलॉजी से भारतीय सेना युद्ध लड़ने में सक्षम है। अपने देश की सीमा में रहकर दूसरे देश की सीमा में घुसे बिना वहां सटीक मार की जाती है। यह हमने ऑपरेशन सिंदूर में भी दिखा दिया है।

इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों ने युवाओं का आह्वान किया कि वे देश हित में भारतीय सेना में शामिल होकर देशभक्ति का पालन करें।

Advertisement
×