मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अब तिगुनी गति से कार्य करेगी ट्रिपल इंजन की सरकार : जगमोहन आनंद

करनाल, 25 मार्च (हप्र) करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि अब हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार तिगुनी गति से कार्य करेगी। पंचकूला में प्रदेश के सभी नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर ने शपथ ले ली है। करनाल...
करनाल में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक जगमोहन आनंद व अन्य। -हप्र
Advertisement

करनाल, 25 मार्च (हप्र)

करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि अब हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार तिगुनी गति से कार्य करेगी। पंचकूला में प्रदेश के सभी नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर ने शपथ ले ली है। करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने भी मेयर की शपथ ले ली है। अब शहर की सरकार तेज गति से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद जल्द ही नगर निगम के अधिकारियों की बैठक की जाएगी। इस बैठक में शहर के विकास कार्यों का रोड मैप तैयार किया जाएगा।

Advertisement

विधायक ने कहा कि अब नगर निगम के अंतर्गत कहीं भी कोई निर्माण या विकास कार्य शुरू होगा वहां उस प्रोजेक्ट का नाम, प्रोजेक्ट की अनुमानित राशि, प्रोजेक्ट के पूरे होने की अनुमानित तारीख व टेंडर किसे दिया गया है, उस ठेकेदार का नाम व संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर अंकित किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि करनाल का विकास उनकी प्राथमिकता है। यह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का लोकसभा क्षेत्र भी है। ऐसे में निरंतर करनाल को विकास कार्यों की सौगात मिलती रहती है।

Advertisement
Show comments