Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Youth Boxing Championship में इशु व सारिका ने जीते गोल्ड मेडल

Now She Will Show Her Strength in Youth National Boxing
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्पोर्ट्स स्कूल, राई सोनीपत की मुक्केबाज इशु व सारिका।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 15 अप्रैल (हप्र)

मोतीलाल नेहरु खेलकूद विश्वविद्यालय, राई की सारिका ने 70 किलो भारवर्ग में रोहतक की बाक्सर मानसी को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता, वहीं इशु ने 80 किलो भार वर्ग में सोनीपत की बाक्सर शुभिका को 5-0 से एकतरफा शिकस्त देकर यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Advertisement

हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा 10 से 14 अप्रैल तक आयोजित यूथ बाक्सिंग (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप में प्रदेशभर से करीब 350 मुक्केबाजों ने भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्य एवं निदेशक मौसमी घोषाल ने बताया कि गोल्ड मेडल के बूते दोनों मुक्केबाजों का चयन यूथ नेशनल के लिए हो गया है। यह प्रतियोगिता 20 अप्रैल से नोएडा में आयोजित होगी। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों एवं उनके कोचों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्पोर्ट्स स्कूल, राई सोनीपत की मुक्केबाज इशु व सारिका।-हप्र

Advertisement
×