अब आयुर्वेदिक अस्पताल में रोगियों को मिलेगा नाश्ता
श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के आयुर्वेदिक अस्पताल में अब रोगियों को नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा। हरियाणा पुलिस एवं आमजन के सहयोग से संचालित रोटी बैंक कुरुक्षेत्र ने यह नई पहल शुरू की है।
इसके तहत अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन 250 एमएल दूध सहित पौष्टिक खाद्य सामग्री दी जाएगी। इस पहल से न केवल मरीजों को पौष्टिक आहार मिलेगा, बल्कि उनके आर्थिक बोझ में भी कमी आएगी। रोटी बैंक की इस सेवा पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा संचालित रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों को भोजन ही नहीं, बल्कि बच्चों को पाठ्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि रोटी बैंक कुरुक्षेत्र द्वारा शुरू की गई यह सेवा वास्तव में मानवीय मूल्यों को जीवंत करती है। रोगियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना न केवल उनके स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है, बल्कि उनके परिवारों को भी बड़ी राहत देता है।
आयुष विश्वविद्यालय परिवार ने रोटी बैंक के संस्थापक पूर्व आईजी श्रीकांत जाधव, डॉ. अशोक वर्मा, भारतेन्दु हरीश, राज कुमारी पंवार, पंकज ठकराल, विश्व बेदी, कर्म चंद, नरेश मेहता, नरेश सैनी, डॉ. एमएम सिंह, सूरज कमल सेठ व सोहन लाल का आभार जताया।