अब कोई परिवार नहीं रहेगा बेघर, पीएम योजना के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे शुरू
नारनौल, 9 मार्च (निस)
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2.0 के लिए सर्वे शुरु हो गया है। नए सर्वे में अब कोई भी ग्रामीण परिवार अपने मोबाइल से स्वयं घर का सर्वे कर सकता है और सरकार की योजना का लाभ उठा सकता है। जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार ने बताया कि पीएम आवास के नए सर्वे का इरादा 2024-25 से 2028-29 तक योजना के पात्र परिवारों को पक्के मकान मुहैया कराना है। खास बात है कि पीएम आवास योजना के लिए मोबाइल ऐप से भी आवेदन किया जा सकता है। इस योजना में ऐसे अनुसूचित जाति-जनजाति के परिवार जिनके पास मकान नहीं है, उन्हें पीएम आवास में वरीयता दी जाएगी।
ये ऐप करना होगा डाउनलोड
योजना के लिए सर्वे करने तथा अपनी पहचान के सत्यापन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करना होगा। सबसे पहले Awaasplus 2024 App (सर्वे करने के लिए) डाउनलोड करें। इसके बाद चेहरे की पहचान के लिए Aadhar Face RD App डाउनलोड करें। ऐप खोलकर ‘सेल्फ सर्वे’ विकल्प चुनें। अपना आधार नंबर डालें और आगे बढ़ें। ई-केवाईसी पूरा करें। अपनी सेल्फी लें और आंख झपकाएं ताकि ई-केवाईसी पूरी हो सके। इसके बाद अपनी लोकेशन चुनें और अन्य जानकारी अपलोड करें।
लाभार्थी और मकान की फोटो लें। लाभार्थी की आखिरी सेल्फी लें। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल से केवल एक ही सर्वे किया जा सकता है। सभी जानकारी सही-सही भरें, ताकि भविष्य में कोई समस्या न आए। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राम सचिव, खण्ड विकास अधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी , जिला परिषद तथा जिला ग्रामीण विकास एजेंसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।