मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अब ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बजाय ‘नो टच’ नीति लागू हो

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंचकूला के सदस्यों एवं जिला बाल संरक्षण अंबाला की टीम ने आज राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नन्यौला का दौरा किया। जिला बाल संरक्षण अंबाला की टीम में प्रदेश आयेाग के अनिल लाठर,...
अम्बाला शहर में बुधवार को गांव नन्यौला राजकीय स्कूल में बच्चों से बात करते बाल संरक्षण आयोग के सदस्य।-हप्र
Advertisement

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंचकूला के सदस्यों एवं जिला बाल संरक्षण अंबाला की टीम ने आज राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नन्यौला का दौरा किया। जिला बाल संरक्षण अंबाला की टीम में प्रदेश आयेाग के अनिल लाठर, श्याम शुक्ला शामिल रहे। इस मौके पर उन्होने पौधारोपण भी किया। स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत बच्चों व सभी स्टॉफ सदस्यों को जागरूक किया गया।

इस मौके पर हरियाणा राज्य बालाधिकार संरक्षण आयोग सदस्यों ने बच्चों के संरक्षण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं बारे जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आयोग सदस्य अनिल लाठर द्वारा बच्चों को उनके अच्छे जीवन की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ममता रानी द्वारा बच्चों हेतु चलाई जा रही स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। साथ ही अनिल लाठर द्वारा यह भी संदेश दिया गया कि अब गुड टच और बैड टच की नीति के बजाय नो टच नीति को लागू किया जाए।

Advertisement

सदस्यों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ भी बैठक भी ली। इसमें नशा मुक्ति, बल श्रम, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई पर रोक लगाने हेतु संयुक्त प्रयास किए जाने की अनुशंसा की गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग से आए सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा सडक़ सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में बड़ी बारीकी और विस्तार से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सडक़ नियमों की पालना करके हम काफी हद तक सडक दुर्घटनाओं पर रोकलगा सकते हैं ।

इस मौके पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रंजीता सचदेवा, सदस्य खुशपाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट राजकुमार, प्रिंसिपल लोकेंद्र सिंह और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisement
Show comments