पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में अब छात्रों दूसरे गुट ने रोका गेट, नारेबाजी की
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में 28 मार्च को हरियाणवीं सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान यूआईईटी के छात्र आदित्य ठाकुर के हत्या के बाद से स्टूडेंट्स सेंटर धरने पर बैठे छात्रों के दूसरे गुट ने आज पीयू के गेट नंबर -2 पर जमकर हंगामा किया गेट को करीब डेढ घंटे तक बंद रखा। स्टूडेंट कौंसिल के उप-प्रधान अर्चित गर्ग व अन्य छात्र नेताओं ने मिलकर गेट नंबर-2 बंद कर कुलपति, डीएसडब्ल्यू व अन्य अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वहीं छात्रों ने कई विभागों की कक्षाएं भी खाली करायी। इस दौरान रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा, एसोसिएट डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेश छात्रों के बीच पहुंचे। रजिस्ट्रार प्रो. वर्मा ने कहा कि सिक्योरिटी की जहां कहीं भी कोई कमी है, उसे दुरुस्त करने के लिए सिक्योरिटी बढ़ायी जा रही है। डीएसडब्ल्यू के इस्तीफे पर उन्होंने कहा पीयू प्रशासन अपने स्तर पर भी मामले की छानबीन कर रहा है। तहकीकात के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा। छात्रों ने फिलहाल अपनी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया और आने वाले दिनों में आंदोलन तेज करने की धमकी भी दी।
याद रहे कुलपति कार्यालय के बाहर धरने-प्रदर्शन पर बैठे कौंसिल के प्रधान अनुराग दलाल, संयुक्त सचिव जस्सी राणा व अन्य छात्रों ने आदित्य के परिजनों की मांगें मानी जाने पर अपना धरना समाप्त कर दिया था। पीयू प्रशासन ने उन्हें पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद, छोटी बहन की पढ़ाई और मामले में उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर दिया था मगर कई छात्र संगठनों पर आधारित ज्वाइंट एक्शन कमेटी लगातार डीएसडब्ल्यू अमित चौहान, डीएसडब्ल्यू वूमेन सिमरित काहलों और एसोसिएट डीन नरेश कुमार और चीफ सिक्योरिटी अफसर विक्रम सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।