ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Dengue Outbreak Increased: दादरी में डेंगू के मरीज़ 200 के पार

Notices have been given to 750 people after finding larvae
चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में शुक्रवार को इलाज करवाने पहुंचे मरीजों की लगी भीड़। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 6 दिसंबर (हप्र) : स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद भी डेंगू का प्रकोप (Dengue Outbreak Increased) बढ़ता जा रहा है। अब तक दादरी जिले में डेंगू के कुल 203 व मलेरिया के 15 मामले सामने आ चुके हैं। डेंगू के मामलों का ग्राफ बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 750 लोगों को नोटिस दिये गए हैं। बावजूद इसके डेंगू पर काबू नहीं पाया जा रहा है।

हालांकि विभाग द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें बनाकर फोगिंग करवाई जा रही हैं। साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

Advertisement

अस्पताल में बढ़े मरीज़

डेंगू की चपेट में आकर प्रतिदिन मरीज जिला नागरिक अस्पताल में पहुंच रहे हैं। पिछले वर्ष जहां दादरी जिले में डेंगू के इस समय के दौरान 936 केस थे वहीं अबकी बार डेंगू के 203 केस सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों, दुकानों में लारवा मिलने पर 750 लोगों को नोटिस भी जारी किए हैं। बावजूद इसके डेंगू के बढ़ते मामलों पर रोक नहीं लग पाई है।

दादरी में डेंगू का डंक, अब तक 179 मामले

Dengue Outbreak Increased:अब तक 750 घरों में मिला लारवा

विभाग द्वारा जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा समय समय पर घरों में जाकर मच्छरों के लारवा की भी जांच की जा रही है। जिले में अब तक 750 घरों में डेंगू व मलेरिया फैलने वाले मच्छरों का लारवा मिलने के बाद विभाग नोटिस दिए जा चुके हैं।

Dengue Outbreak Increased

डेंगू के 203 मरीज मिले

इस बारे में कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. राजवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक जिले में डेंगू के 203 मामले मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं उस जगहों पर स्प्रे से साथ ही फोगिंग का भी काम तेजी से कराया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए स्पेशल वार्ड भी बनाया गया है। जिसमें छह बैड की व्यवस्था की गई है।

अगर कोई बुखार से पीड़ित मरीज मिले तो उसको वार्ड में रखकर उसका उपचार किया जा सके। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। इस वर्ष पाजिटिव रेट कम है तथा ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं।

Advertisement
Tags :
dengueHEALTHlarvaeNoticeहरियाणा