दूसरे जिलों से कृषि उत्पाद मंगाकर बेचने पर तीन डीलरों को नोटिस
पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां के हलके लंबी में खाद व पेस्टिसाइड डीलरों द्वारा बाहरी जिलों से उत्पाद मंगवाकर बेचने की मनमानी का मामला सामने आया है। ज़िला कृषि और किसान कल्याण विभाग श्रीमुक्तसर साहिब की औचक कार्रवाई के दौरान पन्नीवाला फत्ता व आलमवाला में 3 डीलरों को खामियों के चलते जमींदारा पेस्टिसाइड्स, औलख ट्रेडिंग कंपनी और सतिगुर सिमरन स्टोर को दो-दो नोटिस जारी किए गए। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. करणजीत सिंह गिल की अगुवाई में पन्नीवाला फत्ता और आलमवाला में की गई इस जांच के दौरान कीटनाशक दवाओं, खाद और बीजों के स्टॉक रिकॉर्ड में खामियां पाई गईं। स्टॉक बोर्ड और लाइसेंस प्रमाणपत्र दुकानों में प्रदर्शित नहीं थे। इसके अलावा कई सैंपल भी लिए गए। इन दुकानों पर कीटनाशक दवाओं, खाद और बीजों के सैंपल भी भरे गए। डॉ. गिल ने कहा कि तीनों दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। डॉ. गिल ने कहा कि बाहरी ज़िलों से खाद और पेस्टिसाइड लाकर बेचना गैरकानूनी है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जल्द ही अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, अब तक क्षेत्र में कृषि विभाग की ढीली रफ्तार के कारण लंबी हलके में कई कृषि उत्पाद डीलर मनमानी करते रहे हैं।