ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएम ही उड़न खटोले पर नहीं, भाजपा का अहंकार भी सातवें आसमान पर : दीपेंद्र

अंबाला मेयर उपचुनाव शंभू बाॅर्डर के लिए होगा जनमत संग्रह
सांसद दीपेंद्र हुड्डा।
Advertisement
अंबाला शहर, 17 फरवरी (हप्र)सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तो केवल सीएम को उड‍़न खटोले पर कहा था लेकिन वास्तविकता यह है कि आधा प्रतिशत वोट को मैनेज कर सरकार में आई भाजपा का अहंकार भी सातवें आसमान पर है। वह सोमवार को अंबाला शहर नगर निगम उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अमीषा चावला का नामांकन दाखिल करवाने आए थे। उनके साथ सांसद वरुण चौधरी, विधायक निर्मल सिंह के अलावा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अंबाला मेयर का उपचुनाव कई मुद्दों पर लड़ा जएगा। शंभू बार्डर को खोलने न खोलने के लिए भी यह जनमत संग्रह का काम करेगा। यदि लोग व्यापारी और आम जन शंभू बार्डर सील होने से परेशान हैं तो उन्हें सरकार को अपने वोट के माध्यम से नाराजगी दिखानी होगी। अम्बाला निगम का भ्रष्टाचार और उससे पीडि़त आम जन कांग्रेस का चुनावी मुद्दा रहेगा। पूरे नगर की दुर्दशा हो रखी है।

उन्होंने कहा कि निर्मल सिंह ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के अहंकार को लोगों के सहयोग से समाप्त करने का काम किया था लेकिन भाजपा ने कुछ वोटों का मैनेज करके प्रदेश की सत्ता हथिया ली। इसके बाद उनका अहंकार सातवें आसमान पर है। उन्होंने कहा कि पालिका चुनाव क्योंकि भाईचारे के चुनाव होते हैं इसलिए कांग्रेस ने उन्हें चुनाव चिन्ह पर लडऩे की मनाही की लेकिन निगम मेयर, परिषद अध्यक्ष के चुनाव वह चुनाव चिन्ह पर लडऩे जा रही है। अम्बाला से लोकसभा सांसद वरुण चौधरी और विधायक निर्मल सिंह ने भी मेयर उपचुनाव बड़े अंतर से जीतने का दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव के लिए मुद्दों की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी अमीषा चावला सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

सांसद दिपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि डंकी रूट से पलायन के बाद अब डिपोर्टेशन में सबसे ज़्यादा युवा हरियाणा से हैं। पिछले 10 साल में बेरोजगारी, नशे, अपराध से त्रस्त लाखों युवा डंकी रूट से पलायन करने को मजबूर हुए। हरियाणा की बीजेपी सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने का कांम किया है। प्रदेश सरकार इतनी असंवेदनशील है कि जेल के वाहन से हरियाणा के नौजवानों को उनके घर भेज रही है।

Advertisement