पेड़ लगाना ही नहीं, उन्हें बचाना भी हमारा कर्तव्य : सतपाल जांबा
पर्यावरण बचाओ-जीवन बचाओ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूंडरी विधानसभा से विधायक सतपाल जांबा ने निरंतर चल रहे 'एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के कई गांवों में बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हरे-भरे भविष्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए आयोजित इस अभियान में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विधायक जांबा ने गांव खेड़ी साकरा के सरकारी स्कूल, पाबला के सरकारी स्कूल, पबनावा स्थित आईटीआई परिसर, डडवाना के सरकारी स्कूल, सलिमपुर मदूद के सरकारी स्कूल और चुहडमाजरा के शमशान घाट में पौधारोपण किया। लोगों ने पौधों की देखभाल और उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। विधायक जांबा ने कहा कि पेड़-पौधे सिर्फ हमारे वातावरण को सुंदर बनाने के लिए नहीं, बल्कि हमारी सांसों को ज़िंदा रखने के लिए जरूरी हैं। आज जलवायु परिवर्तन, घटता भूजल और बढ़ता प्रदूषण हम सबके सामने गंभीर संकट के रूप में खड़े हैं। ऐसे में पेड़ लगाना सिर्फ पर्यावरण प्रेम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के अस्तित्व को बचाने का धर्म है। लोग सिर्फ पौधे लगाने तक ही सीमित न रहें, बल्कि उनकी देखभाल को अपना कर्तव्य बनाएं।