अपने हिस्से का पानी न ले पाना प्रदेश सरकार की विफलता : रणधीर सिंह
गुहला चीका, 21 मई (निस)
जजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव प्रो. रणधीर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले एसवाईएल और अब भाखड़ा से अपने हिस्से का पानी न ले पाना प्रदेश सरकार की विफलता को दर्शाता है। प्रो. रणधीर सिंह ने कहा कि पानी के गहराते संकट के चलते प्रदेश के 7 जिलों के 200 जल घर सूखे पड़े हैं और अब इन जिलों में पीने के पानी के भी लाले पड़ने लगे हैं। प्रो. रणधीर सिंह ने कहा कि सर्वदलीय बैठक बुलाने के बावजूद भी सीएम पंजाब द्वारा रोके गए पानी की सप्लाई को बहाल नहीं करवा पाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब अपने हिस्से से ज्यादा पानी ले रहा है तो प्रदेश सरकार अदालत से तारीख पर तारीख क्यूं ले रही है जबकि 21 मई से तो नया वाटर ईयर ही शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि टेल तक पानी पहुंचाने की वादा करने वाली भाजपा सरकार 2020 से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में हरियाणा का सदस्य नियुक्त नहीं करवा सकी है।